IND vs AFG T20I Match: भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच आज (17 जनवरी) 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इससे पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज भी है. भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब यदि भारतीय टीम तीसरा मैच भी जीत लेगी तो वो अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप से हरा देगी.
भारत-अफगान के बीच ऐतिहासिक सीरीज
बता दें कि भारत के खिलाफ अफगानिस्तानी टीम की यह ऐतिहासिक सीरीज है. दरअसल, दोनों के बीच अब तक सिर्फ एक ही इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. यह टेस्ट सीरीज थी, जो जून 2018 में हुई थी. तब उस द्विपक्षीय सीरीज के तहत सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 262 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
इसके अलावा भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. जबकि दोनों टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में यह पहली सीरीज है. ऐसे में अफगानिस्तान भी भारत के खिलाफ अपनी इस पहली टी20 सीरीज को क्लीन स्वीप से नहीं हारना चाहेगा और आखिरी मैच जीतने के लिए पूरा दम लगाएगा.
वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरीी 20 मैच
दूसरे लिहाज से देखा जाए तो भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद खास है. इसका कारण है कि भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इससे पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज भी है. अफगान सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
इसके बाद मार्च और मई के बीच में भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन खेलने के लिए उतरेंगे. इसके बाद भारतीय टीम सीधे टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी. यह आईसीसी टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा.
सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान की टीमें:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.
अफगानिस्तानी टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद और गुलबदीन नायब.
ये भी पढ़ें: FIH Women’s Hockey Olympic Qualifier में भारत ने इटली को 5-1 से हराया
IND vs AFG T20I Match