हजारीबाग की राजनीति में वैश्य समाज का बढ़ा दबदबा, कांग्रेस ने दो, तो बीजेपी ने एक प्रत्याशी पर लगाया दांव

विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है। राजनीतिक दलों द्वारा राजनीतिक समीकरण साधने के प्रयास शुरू हो चुके हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने इस बार जातिगत समीकरण के आधार पर झारखंड विधानसभा चुनाव में पूरे हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत साहू समाज के तीन प्रत्याशी को टिकट दिया है।

दरअसल हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें है। पांच विधानसभा सीट में दो राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने साहू समाज से अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसमें हजारीबाग सदर विधानसभा से प्रदीप प्रसाद, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से अंबा प्रसाद और बरही विधानसभा क्षेत्र से अरुण साहू के नाम शामिल हैं।

साहू समाज (वैश्य समाज ) से आने वाले ये तीनों प्रत्याशी जीत का दम भर रहे हैं। गौरतलब है  कि हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद भी वैश्य समाज से आते हैं ।

ये भी पढ़ें : पलामू में दो ट्रक से 29 बाइक जब्त, विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की आशंका