आईसीसी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के तहत खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने एक बार फिर भारत को हराकर 3 टेस्ट की सीरीज जीत ली है। न्यूजीलैंड के सेन्टनर ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी कर भारत को 255 रनों पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। भारत यह मैच 113 रनों से हार गया। भारत को यह मैच जितने लिए 359 रनों की जीत का लक्ष्य मिला था। भारत की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले मिचेल सेन्टनर ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिये। यानी दोनों पारियों में उन्होंने कुल 13 विकेट झटके। भारत की दूसरी पारी में 2 विकेट एजाज पटेल ने और एक विकेट ग्लैन फिलिप्स ने लिये।
इससे पहले अपने स्पिनरों के बल पर न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 255 रनों पर समेटा था। भारत को चूंकि न्यूजीलैंड के पास पहली पारी के आधार पर 103 रनों की बढ़त थी, इसलिए उसकी कुल बढ़त 357 रनों की हो गयी। इस तरह से भारतीय टीम को 359 रन बनाने का लक्ष्य मिला है।
पुणे टेस्ट पूरी तरह से स्पिनरों का खेल रहा। मैच की समाप्त हुई 4 पारियों में कुल 40 विकेट गिरे जिनमें से 39 विकेट स्पिनरों के खाते में गये। न्यूजीलैंड की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुन्दर ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेकर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने इस टेस्ट में कुल 11 विकेट लिये।
भारत की दूसरी पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने काफी तेज पारी खेली। उन्होंने 65 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। उसके बाद सबसे ज्यादा रन रवीन्द्र जडेजा ने बना। वह 42 रन बनाकर सबसे आखिर में आउट हुए। बता दें कि न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रनों पर आउट करने के बाद भारत पहली पारी में 156 रनों पर ही ढेर हो गयी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाये। भारत की दूसरी पारी 245 रनों पर सिमट गयी। इस मैच की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 1 नवम्बर से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: जयराम महतो बेरमो और डुमरी से लड़ेंगे चुनाव, JKLM की सातवीं लिस्ट जारी