Jharkhand Weather Update: झारखंड में पड़ रही कश्मीर जैसी ठंड, कोहरे की चादर में ढका रांची, इन जिलों में बारिश का ALERT

Jharkhand Weather Update: झारखंड राज्य अभी पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है. यहां पर ठंड ऐसा है कि कश्मीर का ठंड भी फेल हो चुकी है.चतरा का पारा 1 डिग्री तक चला गया है.वही शीतलहर के कारण सुबह-शाम सड़के सुनसान नजर आ रही है.मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दो दिनों तक राज्य के कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश भी देखी जा सकेगी.वहीं, घने कोहरे व के कारण कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी की गई है.

वहीं, आने वाले तीन दिनों तक यानी 19 जनवरी तक पूरे राज्य में घने कोहरे को लेकर येल्लो अलर्ट जारी की गई है. साथ ही 17- 19 जनवरी तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकेगी.हालांकि यह छुटपुट बारिश होगी.

झारखंड में 17 से 19 जनवरी तक मध्यम से घने कोहरे की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 17 व 18 जनवरी को राज्य के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं मध्यम से घने कोहरे की संभावना है. 19 जनवरी को राज्य में कुछ स्थानों पर मध्यम से घने कोहरे की संभावना है. 19 व 20 जनवरी की सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. है. 21 व 22 जनवरी की सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: पटना में 8वीं कक्षा तक सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद, पटना डीएम ने दिया आदेश

Jharkhand Weather Update