राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर नेताओं के बीच घमासान लगातार जारी है। जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक सत्यानंद झा बाटुल का टिकट काटकर माधव चंद्र महतो को दिए जाने के बाद यहां कार्यकर्ताओं और नेताओं में उबाल है।
सत्यानंद झा बाटुल के नेतृत्व में नाला विधानसभा क्षेत्र के कुंडहित में 5000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए माधव चंद्र महतो का विरोध किया।
पूर्व विधायक सत्यानंद झा बाटुल के आह्वान पर जुटे कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पार्टी के प्रत्याशी माधव चंद्र महतो को हराने की शपथ ली और कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र से किसी भी सूरत में माधव चंद्र महतो को जीतने नहीं दिया जाएगा। पार्टी द्वारा सत्यानंद झा बाटुल का टिकट काट लिए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पुनः इस बात पर पुनर्विचार करते हुए माधव चंद्र महतो का टिकट काटकर सत्यानंद झा बाटुल को प्रत्याशी बनाए जाने की भी मांग रखी है। खरा मौसम और भारी बारिश के बावजूद भी 5000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस सभा में शामिल होकर अपने एक जड़ता का परिचय देते हुए सत्यानंद झा बाटुल के प्रति अपने आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी को हराने की शपथ लिया।
मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी ने नाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल का टिकट काटकर पार्टी में नए शामिल हुए माधव चंद्र महतो को इस बार नाला विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है।
माधव चंद्र महतो को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल साफ दिख रहा है माधव चंद्र महतो को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही कार्यकर्ता अब इस बात को लेकर नीति तय कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवार को किसी भी सूरत पर नाला विधानसभा क्षेत्र से नहीं जितने दिया जाएगा।
जामताड़ा से अजय की रिपोर्ट