वाशिंगटन सुन्दर के 7 विकेट का जवाब मिचेल सेन्टनर ने 7 विकेट से दिया है। वाशिंगटन सुन्दर ने 7 विकेट लेकर पहली पारी में न्यूजीलैंड को 259 रनों पर समेटने में मदद की थी, लेकिन सेन्टनर के 7 विकेट टीम इंडिया को ज्यादा भारी पड़े हैं। भारतीय टीम पहली पारी में 156 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत को सस्ते में समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 198 रन बना लिये हैं। इस तरह से न्यूजीलैंड ने भारत पर 301 रनों की बढ़त बना ली है। यानी बेंगलुरु का पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम पुणे के दूसरे टेस्ट में भी संकट में आ गयी है। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी चल रही है और वह भारत से 301 रन आगे निकल चुका है। अभी पूरी तीन दिनों का खेल शेष है।
आईसीसी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के तहत खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहली पारी में भारतीय टीम केवल 156 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय स्पिनर वाशिंगटन की तरह ही न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों को फंसा लिया। सैंटनर ने पहली पारी में अकेले 7 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। पुणे टेस्ट मैच के दो दिनों के खिल में अब तक कुल 25 विकेट गिर गये हैं। इनमें सिर्फ एक विकेट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने लिया है। दोनों टीमों के गिरने वाले शेष विकेट सिर्फ स्पिनर्स ने चटकायें है।
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 198 रन बना लिये हैं। न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथन ने अब तक सबसे ज्यादा 86 रन बनाये। खेल समाप्त होने के समय टॉम ब्लंडेल 30 और ग्लेन फिलिप्स 9 रनों पर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी सुन्दर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Brutality: भाभी ने प्रेमी से करवाया ननद का दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल