Jharkhand: देश की आर्थिक समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं किसान – राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

Jharkhand: Farmers play an important role in economic prosperity – Governor

माननीय राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू, रांची में दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर द्वारा आयोजित ‘झारखंड किसान सम्मान 2024’ कार्यक्रम में सभी को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि किसान समाज की रीढ़ है। किसान न सिर्फ अन्न उपलब्ध कराने में बल्कि देश की आर्थिक समृद्धि में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही हमें भोजन मिल पाता है। उनकी अमूल्य भूमिका के लिए हम सब उनके आभारी हैं। उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है।

राज्यपाल महोदय ने कहा कि तमिलनाडु में आज किसान दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मैं किसानों के मध्य रहा करता था। संयोग से आज भी किसानों के मध्य रहने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अपने मेहनत एवं योगदान से देश की सेवा कर रहे हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने संस्कृति के बारे में पूछे जाने पर कहा था- ‘मेरी संस्कृति कृषि है’ (My culture is agriculture)। कृषि को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत किसानों को सम्मान राशि दी जा रही है। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ को नए सिरे से परिभाषित किया है, जिसके कारण किसान लाभान्वित हो रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर ही वर्ष 2023 को ‘इंटरनेशनल मिलेट् ईयर’ घोषित किया गया है। इससे किसानों को तो लाभ हो ही रहा है, लोगों का पोषण भी हो रहा है।

राज्यपाल महोदय ने कहा कि समाचारपत्रों की यह  अहम ज़िम्मेदारी है कि वे किसानों को बेहतर कृषि पद्धतियों, आधुनिक सिचाई प्रणाली एवं प्रोद्योगिकी इत्यादि की जानकारी प्रदान करें तथा सदैव उनके हित में खड़ा रहे। राज्यपाल महोदय ने 24 जिलों से आए 41 किसानों एवं बैंकर्स को सम्मानित किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: ट्रांसजेंडर के लिये बनेगा बोर्ड, जिलास्तर पर भी कमेटी होगी गठित