Jharkhand:  राजमहल विधानसभा चुनाव लड़ रहे सुनील यादव के घर पर ईडी का छापा

प्रदर्शन निदेशालय (ईडी) ने राजमहल विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव के घर ईडी ने दबिश दी है। दरअसल, ईडी टीम गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामला में फरार चल रहा दाहू यादव की तलाश में सुनील यादव के घर पहुंची थी। बता दें कि दाहू यादव सुनील यादव का भाई है और उसी की तलाश में ईडी ने वहां रेड किया था। हालांकि ईडी को सुनील यादव के घर पर दाहू यादव नहीं मिला। सुनील यादव गुरुवार को राजमहल में एसडीओ के समक्ष बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले हैं।

बता दें कि दाहू यादव एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाला मामले का आरोपी है। दाहू यादव की गिरफ्तारी के लिए साहिबगंज, राजमहल, बड़हरवा, मिर्जाचौकी और बरहेट में 18 ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है। दाहू यादव तो ईडी के हाथ नहीं लगा, लेकिन छापेमारी एजेंसी ने 5.37 करोड़ कैश जब्त करने के साथ बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ जब्त किये थे। इसी मामले में ईडी 30 करोड़ रुपये की कीमत का एक मालवाहक जहाज भी जब्त कर चुका है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: एलएसी पर अब सुधरेंगे हालात! कजान में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग में हुई बात