झारखंड में रूठे नेताओं को मनाने में जुटी बीजेपी, ‘डैमेज कंट्रोल’ के लिए शिवराज, हिमंता और बीएल संतोष ने संभाली कमान

झारखंड विधानसभा चुनाव में ‘इंडी ‘ गठबंधन से लड़ने को तैयार बीजेपी (Jharkhand BJP)  को पहले अपनों से ही ‘जंग’ लड़नी पड़ रही है. पार्टी ने अब उन लोगों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है जो टिकट न मिलने से नाखुश हैं. बागी पार्टी का समीकरण न बिगाड़ दें. इसको लेकर रूठों को मनाने की जिम्मेदारी अब पार्टी के आला नेताओं को दी गई है. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष,  प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा की रांची में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के नेताओं के साथ मैराथन बैठक होनी है .

डैमेज कंट्रोल में जुटे दिग्गज 

इधर, बागी और रूठे नेताओं को मनाने के लिए  पार्टी ने  प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने मनाने की कवायद शुरू भी कर दी है. इसको लेकर सोमवार को दोनों रांची पहुंचे और पार्टी (Jharkhand BJP) से नाराज चल रहे रवींद्र राय के साथ उनके आवास पर बैठक कर उनकी नाराजगी दूर की. साथ ही  प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू को पोटका भेजकर नाराज तीन बार बीजेपी की विधायक रहीं मेनका सरदार से बात कराई गई. प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज ने खुद फोन कर बात की, जिसके बाद मेनका सरदार ने पार्टी को दिया अपना इस्तीफा वापस ले लिया.

नेताओं के बागी तेवर ने रणनीतिकारों की बढ़ाई परेशानी 

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी में विरोध के उभरे स्वर और दावेदारों के बगावती तेवर ने पार्टी के रणनीतिकारों की परेशानी बढ़ा दी है. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने के साथ ही सबसे पहले पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने  बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. हालांकि उन्होंने बाद में काफी मान- मनौव्वल के बाद इस्तीफ़ा वापस ले लिया. इसके बाद रांची से संदीप वर्मा, सरायकेला से बीजेपी नेता गणेश महली और सारठ के चुन्ना सिंह, दुमका से पार्टी के पूर्व विधायक और मंत्री लुईस मरांडी, नाला से बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यानन्द झा बाटुल के बाद महेशपुर के पूर्व विधायक सह बीजेपी नेता मिस्त्री सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया . ये सभी पार्टी की ओर से उम्मीदवार नहीं बनाये जाने पर बेहद नाराज हैं.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Jharkhand: जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने 25 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की