Bihar Schools Closed: बिहार में इन दिनों ठंड का सितम जारी है। ठंड का ऐसा आलम है कि लोग घरों में दुबके रहना पसंद कर रहे हैं। बिहार में फिलहाल स्कूल तो बंद हैं, लेकिन बढ़ी हुई ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जा रही हैं। खबर है कि पटना के डीएम ने आदेश देकर 8वीं कक्षा तक के छात्रों की स्कूली छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ा दी गयी हैं। जिला दंडाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने अपने आदेश में लिखा है कि अभी राज्य में ठंड का मौसम और कम तापमान अभी जारी है, जिसका बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अतः कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। डीएम ने साथ ही यह भी आदेश दिया कि कक्षा 9 और ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व की भांति पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक ही संचालित होंगी।
हालांकि समझा जा रहा है कि अभी ठंड का कहर जिस तरह जारी है, उसको दखते हुए लगता है कि ये छुट्टियां कुछ दिन आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं। अगर ये छुट्टियां ज्यादा बढ़ाई गयीं तो स्कूलों के सामने एक दिक्कत गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को लेकर आ सकती हैं। क्योंकि देश के सभी स्कूल गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष तैयारियां करते हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड
यह भी पढ़ें: तमिल मैगजीन ने देखा पीएम मोदी में 20 गुण, विश्व के किसी भी राजनेता में एक साथ इतने गुण नहीं!
Bihar Schools Closed