Bihar School News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को हिंदी मुहावरों का अर्थ समझाने के लिए शराब से जुड़े उदाहरण इस्तेमाल किए. ब्लैकबोर्ड पर लिखी तस्वीरें वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. ढाका प्रखंड के जमुआ मध्य विद्यालय की घटना है. यहां चौथी कक्षा के बच्चों को हिंदी पढ़ाते समय शिक्षिका विनीता कुमारी ने ब्लैकबोर्ड पर मुहावरों का अर्थ समझाने के लिए शराब से जुड़े उदाहरण लिखे. इन उदाहरणों में ‘हाथ-पैर फूलना’ का अर्थ ‘समय पर दारू का न मिलना’, ‘कलेजा ठंडा होना’ का अर्थ ‘एक पैग गले के नीचे उतारना’ और ‘नेकी कर दरिया में डाल’ का अर्थ ‘फ्री में दोस्तों को पिलाना’ बताया गया. अब बिहार शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.