झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चम्पाई सोरेन को टिकट, 66 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Jharkhand BJP Candidate List

Jharkhand BJP Candidate List: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के लिए बीजेपी (BJP) ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. बीजेपी ने इन 66 उम्मीदवारों में 11 महिलाओं को जगह दी है. राज्य में बीजेपी कुल 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस लिस्ट के बाद सिर्फ दो सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान बाकी रह गया है. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन को सरायकेला विधानसभी सीट से टिकट दिया है, चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी को धनवार से मैदान में उतारा गया है.