Jharkhand: सीट शेयरिंग का ऐलान, शुरू हुआ घमसान, राजद अकेले चुनाव लड़ने को तैयार!

झारखंड में इंडी गठबंधन में सीटों के बंटवारे का शनिवार को ऐलान हो गया। लेकिन सीटों के बंटवारे के साथ ही लगने लगा है कि इंडी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है। क्योंकि राजद इस सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से नाराज लग रहा है। खबर तो यहां तक आ रही है कि राजद अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है। राजद का मानना है कि उसकी भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया है। राजद का यह भी मानना है कि उनके बड़े नेता के मौजूद रहते हुए भी राजद को इंडी गठबंधन में सही सम्मान नहीं मिला है। बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा भी हुई थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस-झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रघुवर दास की सीट वापस दिलायेंगी बहू पूर्णिमा दास, नाम लगभग फाइनल