Jharkhand: चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, DC, SSP, SDO ने किया बॉर्डर पर निरीक्षण

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी के मद्देनजर रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार ने शुक्रवार देर रात मुरी चेकपोस्ट, झारखंड-बंगाल बॉर्डर एवं दुलमी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। जिला प्रशासन की यह कार्रवाई इसलिए की गयी ताकि अवैध हथियारों, गोला-बारूद, शराब, नगदी की आवाजाही को रोका जा सके। इसके साथ ही उपायुक्त और एसएसपी ने इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि के खिलाफ धर-पकड़ के आवश्यक निर्देश दिये। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मौजूद थाना प्रभारी सिल्ली को निर्देश देते हुए कहा की अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, असमाजिक तत्वों इत्यादि पर विशेष नजर रखें ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो।

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है और निर्वाचन की शुद्धता बनाए रखने तथा चुनाव प्रचार के अत्यधिक व्यय, नगद एवं सामग्री के माध्यम से वोट के लिए प्रलोभन, अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, असामाजिक तत्वों पर रोकथाम आदि के लिए झारखंड की लगी सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं। गौरतलब है कि झारखंड की 81 सीटों के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है। जिसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार को SC में अपील दाखिल करना पड़ा भारी, लगा 1 लाख जुर्माना