Maharashtra: महायुति में सीट बंटवारा तय, भाजपा के खाते में आयीं 151 सीटें!

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तिथियों का ऐलान हो गया है। दोनों जगहों पर उम्मीदवारों और सीट बंटवारे को लेकर एनडीए जल्दी दिखा रहा है, जबकि इंडी गठबंधन में अभी बहुत कुछ तय होने शेष है। झारखंड में एनडीए ने अपने सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का ऐलान कर दिया है। उसी तरह से महाराष्ट्र में भी लगभ तय हो गया है कि महायुति यानी एनडीए में कौन-सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेग। सूत्रों की मानें तो बीजेपी राज्य में 151 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। वहीं एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 84 सीटें दी गयी हैं। अजित पवार की एनसीपी 53 सीटों पर चुनाव लड़ने उतरेगी। हालांकि सीटों के बंटवारे का सम्भव है कि आज औपचारिक ऐलान हो जाये।

बता दें कि महायुति में शामिल दल भाजपा, शिवसेना-शिन्दे और एनसीपी-अजित पवार महाराष्ट्र में पहली बार चुनाव लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा था। लेकिन बाद में एकनाथ शिन्दे ने शिवसेना से टूटकर अलग पार्टी बना ली थी। एकनाथ शिन्दे ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी और भाजपा ने उन्हें ही मुख्यममंत्री बनाया। बाद में शरद पवार की एनसीपी भी दो धड़ों में बंट गयी। अजित पवार अपने धड़े के साथ एनडीए में शामिल हो गये।

महायुति में सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान होते ही भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा भी कर सकती है। भाजपा के खेमे से खबर आ रही है कि इस बार महाराष्ट्र में 30 फीसदी विधायकों के टिकट कट सकते हैं। बीजेपी कई नये चेहरों को इस बार मौका दे सकती है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार समेत कई राज्यों में पीएफआई की 56 करोड़ की 35 सम्पत्तियां जब्त, ED की बड़ी कार्रवाई