नायब सिंह सैनी बने लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री, पीएम मोदी की उपस्थिति में ली शपथ

हरियाणा में भाजपा को शानदार जीत दिलाने वाले नायब सिंह सैनी राज्य के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बन गये हैं। पंचकूला के दशहरा मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में उन्होंने शपथ ग्रहण किया। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें और उनके साथ मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराया। बता दें कि बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया था।

सीएम सैनी के बाद अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज को शपथ दिलाई गई। अनिल विज मनोहर लाल खट्टर सरकार में राज्य के गृह मंत्री रह चुके हैं। हरियाणा मंत्रिमंडल में कृष्ण लाल पंवार को भी शामिल किया गया है। दलित नेता पंवार इसराना विधानसभा सीट से छठी बार विधायक चुने गए हैं और इससे पहले खट्टर सरकार में परिवहन, आवास और जेल मंत्री पद संभाल चुके हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत बीजेपी और एनडीए के कई बड़े नेता उपस्थित रहे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कांग्रेस भी आयी चुनावी मोड में, राहुल के आने के बाद कांग्रेस जारी करेगी पहली सूची

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *