बेंगलुरू में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का निकला जुलूस, होम ग्राउंड पर 46 रनों पर ढेर

भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट शृंखला शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए जो बड़े-बड़े दावे किये जा रहे थे, वह फुस्स हो गये। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी मैदान में टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऐसा जुलूस निकला की पूरी भारतीय टीम 46 रनों पर ढेर हो गयी। भारतीय टेस्ट इतिहास में यह उसका तीसरा और होम ग्राउंड पर सबसे छोटा स्कोर है। भारत का इससे पहले होम ग्राउंड पर सबसे छोटा स्कोर 75 रनों का है जो उसने दिल्ली में वेस्ट इंडीज में 1987 में बनाया था। भारत का सबसे छोटा स्कोर 36 रनों का है जो उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 2020 में बनाया था। इसके बाद भारत का दूसरा सबसे छोटा स्कोर 42 रनों का है। 1974 में लॉर्ड्स में खेलते हुए भारत ने इंगलैंड के खिलाफ यह शर्मनाक स्कोर खड़ा किया था।

गुरुवार को भारतीय टीम की बल्लेबाजी कितनी लचर रही इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो बल्लेबाजों ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल (12) ने 32 रनों का योगदान टीम के लिए किया था। भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज तो 0 पर ही पैवेलियन लौट गये। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने आधी टीम को पैवेलियन भेजा। 4 विकेट विलियम ओ’रोर्के ने लिये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: झामुमो के सम्भावित उम्मीदवारों की सूची आयी सामने, देखिए कौन-कहां से लड़ेगा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *