रांची: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव 18 अक्टूबर को रांची आ रहे हैं. रांची में वे राष्ट्रीय जनता दल के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव से संबंधित बातों पर सभी से बातचीत करेंगे. वे सड़क मार्ग से रांची पहुंचेंगे और वर्तमान राजनीतिक स्थिति एवं राष्ट्रीय जनता दल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर भी अपने दल के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श करेंगे.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर यानि मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. झारखंड में 13 और 20 नवंबर 2024 को मतदान होगी. वहीं महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किये जायेंगे. इसी को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव झारखंड के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करने रांची पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अजय नाथ शाहदेव, हटिया से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, दिल्ली रवाना