Chaibasa Road Accident: चाईबासा बिहारी क्लब के पास तेज रफ्तार से चलती रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन की हाइवा ने पति पत्नी समेत दो लोगों को रौंदा. पति की घटना स्थल पर ही हुई मौत, घायल पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौरतलब है कि तत्कालिन अनुमंडल पदाधिकारी के दरिया दिली के कारण आज एक पुरुष को अपनी जान गंवानी पड़ी और एक महिला अपाहिज हालत में अस्पताल में भर्ती हुई है. दिन में नो एंट्री में छूट देते हुए बड़ी गाड़ियों के परिचालन की अनुमति दे दी गई थी. जिस कारण आज चाईबासा शहर में इन दोनों दिनदहाड़े सभी नियमों के धज्जियां उडाते हुए बड़ी गाड़ियां शहर में सरपट दौड़ती हैं. जिस वजह से इस तरह की घटनाएं होना आम बात बन गया है.
ये भी पढ़ें: 1988 बैच की आईएएस अधिकारी अलका तिवारी हो सकती हैं झारखंड की नई मुख्य सचिव
चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट