दहेज में नहीं मिले दो लाख रूपए और मोटरसाइकिल तो दानवों ने ले ली नवविवाहिता की जान, हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

Nalanda Crime News

Nalanda Crime News: चंडी थाना इलाके के मोकिमपुर गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार ससुराल वाले दहेज में 2 लाख रुपए और बाइक की डिमांड कर रहे थे. उनकी डिमांड पोरी नहीं होने की वजह से नवविवाहिता को ससुरालवालों ने हत्या हर शव को फंदे से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे. इससे पहले भी युवती को दहेज को लेकर काफी परेशान भी किया करते थे.

युवती की 5 महीने पहले ही शादी हुई थी. मायके वालों ने 8 आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई है. मृतका सुनील कुमार की 18 वर्षीय पत्नी गौरी कुमारी है. मृतका के भाई अंकित कुमार ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वालों द्वारा 2 लाख रुपए और बाइक की मांग की जाने लगी. फोन से भी कई बार इसकी मांग की गई. शादी में रूपए खर्च होने के कारण हाथ खाली था इसलिए हमलोगों ने रुपए देने से इनकार कर दिया. इसके बाद से उसे मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा. सोमवार को पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उसकी बहन की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने जा रहा है. सूचना पर जब हमलोग उसका पीछा किए तो बिंद थाना इलाके के समीप एंबुलेंस से शव ले जा रहा था. हमलोग को देखकर ससुराल के सभी लोग एंबुलेंस छोड़कर फरार हो गए. उसके बाद को घटना की जानकारी चंडी थाना को दिया गया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें: आईओसी बॉटलिंग प्लांट के ठेकेदार की निर्मम हत्या, जेवियर कॉलेज के पीछे जंगल में मिली अधजली लाश, 4 माह पूर्व हुई थी शादी, पत्नी है गर्भवती