Jharkhand Weather: मैकलुस्कीगंज में सुबह-सुबह तीन डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा। वहीं लगातार तापमान गिरने से मैकलुस्कीगंज के ग्रामीण इलाकों में ओस की बूंदों पर बर्फ बनकर जमने लगी हैं। मैकलुस्कीगंज में सुबह गाड़ियों में सफेद चादर की तरह दिखाई दी। जिस तरह दिन में कनकनी बढ़ी है तो और तापमान गिरने का अनुमान है।
बर्फीली हवाओं से झारखंड में बढ़ी ठंड, मैकलुस्कीगंज में बर्फ बनकर जमने लगी ओस की बूंदें#jharkhand #jharkhandWeather #jharkhandnews #jharkhandupdates #jharkhandlatestnews #jharkhandwinter #samacharplus pic.twitter.com/yTtezZP0rw
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) January 16, 2024
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
उत्तर भारत के कई हिस्सों में हो रही बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है, जिसका असर फसलों पर भी देखने को मिल रहा है. किसानों का कहना है कि पाले की वजह से सरसों, आलू और पालक की फसल बर्बाद हो सकती है. हालांकि गेहूं की फसल को पाले से कोई नुकसान नहीं होगा. पाला पड़ने की संभावनाओं को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों पर दवा का छिड़काव करने की सलाह दी है.
मौसम विभाग का कहना है कि 13 जनवरी को पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में और अगले 03 दिनों तक कुछ हिस्सों में रात और सुबह में कुछ घंटों के लिए घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश में ठंड-कोहरे का कहर, पाला पड़ने से फसलों को नुकसान, 10 से अधिक राज्यों में बारिश के आसार