झारखंड NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल, जीतन राम मांझी को जगह नहीं- हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री और झारखण्ड विधानसभा सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि बीजेपी आजसू और जदयू के बीच सीटों का तालमेल हो गया है. आजसू से एक सीट पर जिच बना हुआ है. लेकिन बीजेपी और आजसू साथ- साथ चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि  आजसू को 9-11 सीट और जदयू को दो सीट मिलेगा.  हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान के विदेश दौरे से वापस आने पर सीटों पर चर्चा होने की बात कही . एनडीए फोल्डर में फिलहाल जीतन राम मांझी की हम पार्टी को जगह नहीं मिली है. चुनाव की घोषणा के साथ ही पार्टी 90 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर देगी.

उन्होंने (Himanta Biswa Sarma) चंदनकियारी सीट को लेकर चल रही चर्चा  को विराम देते हुए स्पष्ट कर दिया कि  यह सीट  बीजेपी के खाते में है और इस पर आजसू के साथ सहमति बन गई है. पंच प्रण के घोषणा कर बाद बीजेपी जल्द ही 25  घोषणा करेगी. इसके बाद पार्टी द्वारा 150 और घोषणा की जाएगी.  मिथिलेश ठाकुर के बीजेपी ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि उनका पार्टी में आना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि जल मिशन योजना का पानी घर घर नहीं पहुंचा है, और ऐसे में जनता को वह क्या जबाब देंगे.

ये भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव : 28 सीटें जो खोलेंगी सत्ता का द्वार, आदिवासियों का दिल जीतना होगी बड़ी चुनौती!