ED की टीम आज यानी सोमवार को एक साथ 20 ठिकानों पर रेड कर रही है। आला अधिकारियों से लेकर मंत्री के रिश्ते-नातेदारों तक के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। यह रेड पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हेडवर्क्स डिविजन में 24 करोड़ रुपये की अवैध निकासी और जल जीवन मिशन में अनियमितता को लेकर की जा रही है। जिन-जिन लोगों के ठिकानों पर ED ने दबिश दी है उनमें निम्नलिखित लोग शामिल हैं।
हरेंद्र कुमार : 56 सेट डोरंडा, क्वाटर नंबर 118/24
विनय कुमार ठाकुर (मंत्री का भाई) : अमला टोला, एक्सिस बैंक के पास, चाईबासा
IAS मनीष रंजन : जवाहरनगर, कांके, रांची
निरंजन कुमार (क्षेत्रिय मुख्य अभियंता) : बंसल प्लाजा, फ्लैट नंबर इ-402, ओल्ड हजारीबाग रोड और रातू रोड स्थित सरकारी आवास
प्रभात कुमार सिंह (मुख्य अभियंता, CDO) : हरमू हाउसिंग कॉलोनी, शहजानंद चौक के पास
चंद्र शेखर (कार्यपालक अभियंता) : चंद्र कला आपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 301, विकास नगर, रोड नंबर-2, हेसाग
राधे श्याम रवि (कार्यपालक अभियंता) : सुंडिल, कमड़े, रातू
रघुनंदन प्रसाद शर्मा (पूर्व मुख्य अभियंता) : विजया गार्डन, बारिडीह कॉलोनी, जमशेदपुर
विजय अग्रवाल : रातू रोड, रांची