Ranchi: झारखंड के सीएम Hemant Soren ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पत्र का सोमवार को जवाब दिया. सीएम सचिवालय का कर्मी पत्र लेकर ईडी ऑफिस पहुंचे था. पत्र में सीएम ने कहा है कि ईडी की टीम 20 जनवरी को सीएम आवास आकर बयान दर्ज कर सकती है. पत्र मिलने के बाद ईडी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दिल्ली मुख्यालय को दी.
बता दें कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पांच दिनों (16-20 जनवरी) का समय दिया है. इन पांच दिनों में दो दिन के अंदर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह बताने का कहा गया है. साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आये तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगी. प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र को समन समझने को कहा है. सीएम को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कानून सबके लिए बराबर है. आप सीएम हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप कानून से ऊपर हैं. ईडी द्वारा भेजा गया समन कानून सम्मत है. आपको इसका अनुपालन करते हुए अपना बयान दर्ज कराना ही होगा.
इसे भी पढें: Geeta Koda Jail: तो क्या गीता कोड़ा जायेंगी जेल? HC 19 जनवरी को सुनायेगा फैसला, नहीं भरा था आयकर रिटर्न