साहिबगंज में SBI के मेन ब्रांच में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी 

Sahibganj SBI Bank Fire: नगर थाना अंतर्गत चौक बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक, मेन ब्रांच में शनिवार की शाम आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि बैंक के अंदर से आवाजें आने लगीं. शीशे और एसी मशीन जलकर नीचे गिरने लगे. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.

आग लगने की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया. साथ ही बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. घटना के बाद चौक बाजार की बिजली भी काट दी गई. कुछ देर बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से बैंक में लगी आग बुझाने का काम शुरू किया गया.

कैसे लगी आग

बैंक में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अग्निशमन पदाधिकारी मनोज शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग बुझने के बाद ही इसके बारे में पूरा पता चल पाएगा. बैंक को हुए नुकसान के संबंध में उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बैंक को कितना नुकसान हुआ है. खबर लिखे जाने तक बैंक में लगी आग बुझाने का काम जारी था. सिटी थाना प्रभारी अमित गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.