झारखंड सरकार के दो विभागों में बड़े फर्जीवाडे का मामला सामने आया है। पर्यटन विभाग और ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खातों में 107 करोड़ की अवैध निकासी सामने आयी है। इस सम्बंध में चार लोग गिरफ्तार भी किये हैं, जिनें गुरुवार को कोर्ट पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। चारों आरोपियों को अपर न्यायायुक्त प्रभात शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया था।
खबर है कि फर्जीवाड़ा किये जाने की सूचना पाकर पुलिस ने यह कार्रवाई की। जांच में पता चला कि योजनाबद्ध तरीके से फर्जीवाड़ा किया गया। इसके लिए सैकड़ों बैंक खाते खोले गये और दोनों विभागों से करोड़ों रुपये अवैध तरीके से निकाले गए थे। अब तक इस मामले में जहां 39.5 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए हैं, वहीं 85 लाख रुपये नकद और 15 लाख रुपये के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।
फर्जीवाड़े पर झारखंड आईजी अभियान एवी होमकर ने क्या कहा?
झारखंड पुलिस प्रवक्ता सह आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। जांच की दिशा में सीआईडी, साइबर थाना रांची और एसआईटी मिलकर काम कर रही है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: कल्पना सोरेन ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना, कहा- आप लोगों की तानाशाही के कारण मुझे राजनीति में आना पड़ा