Jharkhand: आज से बदल गयी है रांची की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था! ताकि दुर्गापूजा में न पड़े खलल

ड्रोन, सीसीटीवी, 2000 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात

रांची में दुर्गापूजा उल्लास अपने चरम पर पहुंच गया है। बाजार में मां के भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। दुर्गा पूजा के भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुश्तैद है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ लोगों की सहूलियतों के लिए 2000 पुलिस और सुरक्षा जवान तैनात कर दिये गये हैं। रांची जिला प्रशासन की पूर्व की घोषणा के अनुसार शहर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी बुधवार से बदल गयी है। इसलिए दुर्गापूजा का आनन्द लेने के लिए घर से निकलने वाले तमाम रांची वासियों से ‘समाचार प्लस – झारखंड-बिहार’ अपील करता है कि प्रशासन ने जो ट्रैफिक व्यवस्था तय की है उसकी पूरी जानकारी अपने पास रख लें ताकि आप और आपके परिवार को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

आज से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद

रांची में दुर्गा पूजा की सुरक्षा व्यवस्था में 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। इसमें डीएसपी , इंस्पेक्टर व दारोगातो शामिल होंगे ही, रेपिड एक्शन पुलिस (रैप), क्यूआरटी, इको, एसआइआरबी, जैप , जिला पुलिस और डंडा पार्टी को तैनात किये गये हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से भी विशेष निगरानी की जायेगी। फायर ब्रिगेड, वज्र वाहन, आंसू गैस, रंगीन पानी आदि की भी व्यवस्था होगी ताकि अगर जरूरत पड़े तो इनका इस्तेमाल किया जा सके। सोशल मीडिया पर नजर रखी जायेगी ताकि भड़काऊ पोस्ट डाल वालों पर नकेल कसी जा सके।

आज से कैसी होगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था

  • 9 से 13 अक्टूबर तक शाम 4:00 बजे से अगले दिन सुबह 4: 00 बजे तक शहर में निजी और यात्री वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • सुबह 8:00 बजे से दूसरे दिन सुबह 4:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

इन स्थानों पर आप कर सकेंगे अपने वाहनों की पार्किंग

  • डोरंडा और सुजाता चौक से मेन रोड आने वाले वाहनों की पार्किंग सैनिक मार्केट और चर्च कॉम्प्लेक्स परिसर।
  • अल्बर्ट एक्का चौक से बकरी बाजार की ओर जाने वाले लोग जिला स्कूल और बालकृष्णा स्कूल में पार्किंग।
  • डंगराटोली से सर्जना चौक जाने वाले वाहन संत जॉन्स स्कूल के सामने।
  • स्टेशन रोड पूजा पंडाल जाने वाले वाहन रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक रोड पर पार्किंग।
  • हरमू से किशोरगंज तक आने वाले वाहन मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे।
  • हरमू चौक स्थित पूजा पंडाल जानेवाले लोग हरमू मैदान में।
  • बरियातू हाउसिंग जाने वाले लोग बरियातू मैदान में।
  • सीएमपीडीआई के पास पंडाल जाने वाले लोग कैंब्रियन स्कूल के आगे।
  • लालपुर से कोकर जाने वाले लोग साधु मैदान और बिजली ऑफिस में।
  • खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जाने वाले लोग राम लखन सिंह यादव कॉलेज में।
  • बरियातू रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहन नागाबाबा खटाल एवं जाकिर हुसैन पार्क में।
  • पुराना विधानसभा मैदान पंडाल आने वाले लोग शहीद मैदान में।
  • कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में।
  • हरमू बाइपास रोड से बकरी बाजार जाने वाले लोग बड़ा तालाब नदी ग्राउंड में।
  • पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक, रातू रोड आनेवाले वाहन जायसवाल पेट्रोल पम्प के सामने।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: JSSC CGL परीक्षा रद्द करने मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *