JSSC CGL परीक्षा रद्द करने मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

लाख उपाय करने के बाद भी विवादों में आयी JSSC CGL परीक्षा अब अदालत के दरवाजे पर पहुंच गयी है। इस परीक्षा में हुई कथित अनियमितता के मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर दी गयी है। अब अदालत इस पर निर्णय करेगा कि परीक्षा को लेकर क्या निर्णय करना है। हाई कोर्ट में यह याचिका इसी परीक्षा में शामिल एक अभ्यर्थी प्रकाश कुमार की ओर से दायर की गयी है। हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में उन्होंने परीक्षा रद्द करने, परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने या फिर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों की कमेटी द्वारा पूरे मामले की जांच की मांग की गयी है। प्रार्थी ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित JSSC CGL परीक्षा में धांधली हुई है और उसके पास इसके पुख्ता प्रमाण हैं। बता दें कि गत 21 और 22 सितंबर को झारखंड में JSSC CGL परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा को दौरान राज्य सरकार ने पेपर लीक जैसी घटना से बचने के लिए दो दिनों तक एक निश्चित समय तक इन्टरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी ने बजाया ढोल- VIDEO