2000 के बाद अब 200 रुपए के नोट पर RBI की नजर! 200 रुपए वाले 137 करोड़ नोट बाजार से हटाए

image source:social media

RBI ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के नोट (2000 Rupee Note) को चलन से हटाने की घोषणा की थी. हाल ही में 2 हजार रुपये बाजार से वापस भी मंगा लिये गए . अब 200 रुपये के नोट (200 Rupee Note) भी हटाने शुरू कर दिए गए हैं . खबर है कि रिजर्व बैंक ने बाजार से 200 रुपये के करीब 137 करोड़ मूल्‍य के नोट हटा लिए हैं. इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच रिजर्व बैंक ने 200 रुपये वाले (200 Rupee Note) 137 करोड़ गंदे नोट बाजार से हटाए हैं.  पिछले साल अप्रैल से मार्च के बीच 135 करोड़ नोट हटाने पड़े थे.  ऐसे में लोगों के के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर रिजर्व बैंक ये  कार्रवाई क्यों  कर रही है.   हालांकि, इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. रिजर्व बैंक ने न तो 200 रुपये के नोट (200 Rupee Note) को बंद करने का फैसला लिया है और न ही उसकी ऐसी कोई योजना है.

दरअसल, बाजार से नोट वापस मंगाने की वजह इन नोटों की खराब हालत है. रिजर्व बैंक ने अपनी छमाही रिपोर्ट में बताया है कि इस बार सबसे ज्‍यादा खराबी 200 रुपये के नोट (200 Rupee Note) पर दिखी. इन पीले नोटों पर सबसे ज्यादा लिखावट हुई, यही सबसे ज्यादा कटे- फटे और सड़े-गले निकले.  इस कारण से बाजार से 137 करोड़ मूल्‍य के नोटों को वापस मंगाना पड़ा.

न्यूज़ डेस्क /समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: भाजपा के योगेश कुमार को चित कर विनेश फोगाट ने जीता जुलाना का दंगल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *