विधायक दीपक बिरूआ से नाराज़ होकर ग्रामीणों ने 60 किलोमीटर दूर तक निकाली पदयात्रा, कल डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन

चाईबासा: स्थानीय विधायक दीपक बिरवा से नाराज होकर सैकड़ों ग्रामीण आज टोंटों गांव से 60 किलोमीटर पैदल चलकर जिला मुख्यालय चाईबासा पहुंचे कल सभी लोग उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से उपायुक्त को कराएंगे अवगत, पत्रकारों से बात करते हुए टोंटो प्रखंड के ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय विधायक दीपक बिरवा पिछले 15 वर्षों से विधायक है मगर आज तक उन्होंने टोंटो प्रखंड के समस्या का समाधान नहीं किया, प्रखंड के ग्रामीण आज भी अपनी सारी सुविधाओं के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करते है, टोंटो प्रखंड का प्रखंड कार्यालय भी टोंटो में न होकर झींकपानी में है, बैंक भी टोंटो गांव में नही है, न ही आज तक हमारे गांव की सड़क बनी, न ही पेयजल की सुविधा मिली, अस्पताल में डॉक्टर भी नही मगर हमारी तकलीफ से विधायक को कोई मतलब नहीं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *