समय से पहले चुनाव कराना जनादेश का होगा अपमान – झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार चुनाव आयोग को पत्र लिखकर  कहा कि अगर झारखंड में समय से पहले चुनाव होता है तो यह राज्य की जनता के जनादेश के खिलाफ होगा। झामुमो ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि झारखंड में दिसम्बर में झामुमो की सरकार बनी थी, इसलिए चुनाव ऐसे समय में कराये जायें ताकि हेमंत सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर सके। झामुमो ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और राज्य में झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनेगी। पत्र झामुमो को महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने लिखा है।

 

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  दलित किचन के बारे में आपने सुना है? सुनिये, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *