‘महंगे सामान को उखाड़ कर ले गए तेजस्वी यादव…’, BJP का बड़ा आरोप, डिप्टी सीएम के बंगले पर सियासत तेज!

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। बंगला खाली करते ही राजनीति शुरू हो चुकी है। तेजस्वी यादव ने रविवार को 5 देश रत्न मार्ग स्थित उपमुख्यमंत्री का बंगला खाली कर दिया। जिसके बाद नया विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि वह बंगले में लगे महंगे सामान अपने साथ उखाड़ ले गए हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव जिस बंगले में रह रहे थे, वह बंगला अब उपमुख्यमंत्री के नाते सम्राट चौधरी को आवंटित किया गया है। सम्राट चौधरी दशहरा बाद उस बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं। लिहाजा, तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने उसे कल यानी रविवार को खाली कर दिया है। इसक बाद भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने बंगला खाली किया, लेकिन कीमती सामान को उखाड़ कर ले गए। दानिश इकबाल ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) अपने साथ नए सोफे को लेकर चले गए और कबाड़ से लाकर पुराने और जर्जर सोफे को यहां रख दिया है। इसके अलावा बंगले की AC भी उखाड़ ली गई है और कबाड़ से लाकर पुराने AC को बाहर फेंका गया है। उन्होंने कहा कि बंगला से हाइड्रोलिक पलंग गायब है। ड्रेसिंग टेबल का महंगा शीशा गायब है। इसके अलावा बाथरूम को तोड़ दिया गया है और टोटी उखाड़ ली गई है।

दानिश इकबाल, मीडिया प्रभारी,  बीजेपी बिहार

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता. आरजेडी

पहले भी लग चुका है आरोप 

बीजेपी के मीडिया प्रभारी कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) का  मकसद सरकारी संपत्ति को यहां से उठाकर अपनी संपत्ति समझ कर ले जाने की कोशिश थी। हम जब यहां आए तो हमने देखा कि कई जगह से AC उखाड़ ली गई है। बेड के वॉल दिख रहे हैं, लेकिन हाइड्रोलिक बेड यहां से गायब है। इससे पहले तेजस्वी यादव पर 2017 में बंगला खाली करने पर तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी इस तरह का आरोप लगा चुके हैं एक बार फिर तेजस्वी यादव पर इस तरह का आरोप लग रहा है जिसको लेकर पार्टी के तरफ से सफाई आई है पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव को जो सरकारी आवास मिला था उसे खाली कर दिया है तो अब भारतीय जनता पार्टी के नेता वोक्षी राजनीति कर झूठा आरोप लगा रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस तरह की राजनीति सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता ही कर सकते हैं लेकिन बिहार की जनता सब देख रही है। वही इस मामले को लेकर जेडीयू ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी से निवेदन किया है कि जो आप आपके तरफ से लगाया जा रहा है उसकी जांच करवाइए और जो उचित करवाई है, वह कीजिये ।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : Land For Job: राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुआ लालू परिवार, अगली सुनवाई 25 अक्टूबर कmrityunjaymrityunjay

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *