Jamshedpur: टाटा जू के सफेद बाघ ‘कैलाश’ की मौत, कर्मियों में छायी मायूसी

जमशेदपुर के टाटा जू  (Jamshedpur Tata Zoo) में सफेद बाघ की मौत हो गयी है. इससे पूरे जू में गम का माहौल है. यहां का सफेद बाघ जिसका नाम कैलाश था, 14 वर्ष से अधिक का हो गया था, और वह लगभग दो वर्षों से कैंसर से जूझ रहा था.  जू प्रबंधन ने पूरे विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.

जू के डॉक्टर पालित ने बताया कि सफ़ेद बाघ की उम्र लगभग 9 से 10 वर्ष की होती है.  मगर यह सफ़ेद बाघ कैलाश अपनी उम्र से ज्यादा जीवन जी चुका था. उन्होंने बताया कि सफ़ेद बाघ कैलाश की मौत होने के बाद जू प्रबंधन अब दूसरे सफेद बाघ को लाने की तैयारी में है, जिससे कैलाश की कमी पूरी की जा सके.