झारखंड की राजधानी रांची में करोड़ों रुपयों की वसूली का अनोखा मामला सामने आया है। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। दरअसल, पंडरा ओपी में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है, जिसके मुताबिक, जिले के कई सीओ को ईडी का भय दिखाकर करोड़ों रुपयों की वसूली की गयी है। बताया जा रहा है, ईडी की कार्रवाई दिखाकर और ईडी की चार्जशीट से दूर रखने के नाम पर कई लोगों से करीब सात करोड़ रुपये वसूले गए हैं।
बताया जा रहा है कि कई सीओ जमीन से जुड़े मामले में ईडी के रडार पर थे। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा भी एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। आवेदन में अपहरण और जबरन पैसे वसूलने का आरोप लगाया गया है। दूसरे पक्ष की ओर से अधिवक्ता सुजीत कुमार की ओर से यह आरोप लगाया है। जबकि संजीव पांडे के द्वारा ठगी का आरोप अधिवक्ता सुजीत पर लगाया गया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Land For Job: राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुआ लालू परिवार, अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को