गढ़वा जिले के चिनियाँ प्रखंड को हेमंत सरकार की और से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी गयी है। जिले के अति पिछड़ा प्रखंड चिनियां में दस करोड़ 31 लाख की लागत से सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh thakur) ने विधिवत पूजा पाठ कर फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौके पर बड़ी संख्या मे स्थानीय ग्रामीण और स्वास्थ्य विभाग के लोग उपस्थित थे। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh thakur) ने कहा कि पूर्व में भी सरकारें थी, लेकिन उनकी सोच और वर्तमान सरकार हेमंत सोरेन की सोच मे अंतर है. वर्तमान की सरकार की सोच है राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों तक शहर की तरह सुख सुविधा पहुंचे, उसी कड़ी मे चिनियाँ का उपस्वास्थ्य केंद्र जिसका उद्घाटन किया गया। यह भवन सारी सुख सुविधाओं से लैस है. इस अस्पताल मे ऑक्सीजन प्लांट से लेकर सारी सुविधा उपलब्ध है जो बड़े अस्पतालों में होती है।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ रेप की फर्जी एफआईआर कॉपी वायरल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस