पोटका में घुसे तीन हाथी, दहशत में ग्रामीण

Three elephants entered potka village : हाथियों के प्रवेश से चाकुलिया के ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल है. शनिवार को  पोटका प्रखंड (potka) क्षेत्र में तीन जंगली हाथियों का दल दिनभर घूमता  रहा. हालांकि हाथियों ने किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुँचाया, जादूगोड़ा के जंगल से पाथरभांगा गांव होते हुए कुदादा जंगल. चाकुलिया -मुसाबनी होते हुए तीन हाथियों का झुंड पोटका प्रखड के सीमा पर स्थित धोलाडीह -गीतिलता, बालीडीह चांगरा,आस पास के जंगल में देखा गया.

बताया जा रहा है कि तीन हाथियों के झुंड में एक बच्चा भी शामिल है. यह झुंड चाकुलिया -धालभूमगढ़ के जंगलों से भटककर मुसाबनी से पोटका प्रखंड क्षेत्र के पांडूडीह, सोहदा, धीरोल से होते हुए पोटका प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर गया. हाथियों के प्रवेश से ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल है. अब ग्रामीण उन्हें क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुटे हैं.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Jharkhand: धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *