इंडिगो का बुकिंग सिस्टम फेल! एयरपोर्ट पर लगी लाइनें, नेटवर्क स्लोडाउन से आई समस्या

microsoft server down,microsoft down,indigo server down,indigo airlines server down,microsoft servers down,indigo,server,airlines server down,indigo airlines server,air india server down,indigo airlines,server down,windows server,flight server down,servers down,aiports server down,austria server down,pm modi on ailine server down,microsoft server down problem, indigo

Indigo Airlines News: इंडिगो एयरलाइंस के टिकट बुकिंग सिस्टम में टेक्निकल खराबी के कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कंपनी के बुकिंग सिस्टम में बड़ी खराबी आने के चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ी के चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन का बुकिंग सिस्टम दोपहर 12 बजे तकनीकी खराबी के चलते डाउन होना शुरू हुआ फिर एक घंटे बाद तकरीबन एक बजे के करीब ठीक से काम करना शुरू किया।

तकनीकी खराबी के चलते इंडिगो का पूरा फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है। देश भर में एयरपोर्ट्स पर सर्विस ठप हो गई। तकनीकी खराबी के चलते बहुत सारे पैसेंजर्स की फ्लाइट छूट गई और बहुत सारे लोग अपना टिकट नहीं बुक कर पाया। इसके साथ ही एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गई हैं। परेशान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया और डीजीसीए से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।

इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे पूरे नेटवर्क में अस्थायी स्लोडाउन देखा जा रहा है। इसके चलते वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम पर असर देखा जा रहा है। इसके चलते यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि एयरपोर्ट पर लोगों को चेक इन करने में दिक्कत आ रही है। इसके चलते लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं।