FIH Olympic Qualifier: एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के तहत रविवार को आठवां और आखिरी मुकाबला भारत- न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इसमें मेजबान भारतीय टीम ने बेहतर खेल दिखाते 3-1 से जीत हासिल की। टीम के लिए विशेषकर झारखंड के प्लेयर्स संगीता और ब्यूटी ने शानदार खेल दिखाया। मरंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले के फर्स्ट हॉफ में ही इंडिया ने 3-1 से बढ़त बना ली थी। पहले ही क्वार्टर में इंडिया की ओर से तीन गोल कर दिए गए थे। टीम के लिए पहला गोल कुमारी संगीता, दूसरा गोल उदिता ने और तीसरा गोल ब्यूटी डुंगडूंग ने किया। न्यूज़ीलैंड की ओर से एकमात्र गोल हल मेगन ने किया। रविवार को मिली इस जीत से भारतीय टीम उत्साहित है। शनिवार को ओलंपिक क्वालिफायर के लिए खेले गए अपने पहले मैच में वह अमेरिका के सामने बेरंग थी और उसे 1-0 से हार का सामना करना पडा़ था।
पेनल्टी कॉर्नर में मिली न्यूजीलैंड को सफलता
न्यूजीलैंड को एकमात्र सफलता पेनल्टी कॉर्नर मिली थी। टीम के लिए मेगन हल ने 9वें मिनट में गोल करके न्यूजीलैंड को मुकाबले में बराबरी दिला दिया। इसके चार मिनट बाद ही लालरेमसियामी ने सर्कल में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर दिला दिया। इस बार बर्थडे गर्ल उदिता ने एक तेज-तर्रार शॉट के साथ इस पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। भारत ने पहले क्वार्टर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 14वें मिनट में अपनी बढ़त 3-1 कर ली।
ये भी पढ़ें: हर साल रामनवमी पर भगवान सूर्य स्वयं करेंगे श्रीराम का अभिषेक, अद्भुत है प्रभु की प्रतिमा
FIH Olympic Qualifier