Jharkhand: खूंटी में पुलिस के जवानों की हो गयी पिटाई, अपराधी को पकड़ने गयी थी पुलिस, Video Viral

या तो पुलिस लाचार हो गयी है, या फिर पुलिस पर हमला करने ‘आज का फैशन’ हो गया है। झारखंड हो या फिर बिहार, कार्रवाई करने,आरापी को गिरफ्तार करने, आपराधिक गतिविधि को रोकने पहुंची पुलिस पर कई बार स्थानीय लोगों द्वारा हमले किये जाने की खबरें आती रहती है। ऐसा ही एक मामला खूंटी के जरियागढ़ थाना क्षेत्र का सामने आया है, जिसमें अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीट दिया। अतिरिक्त पुलिस के जवानों के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद ही उनकी जान बची। इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल है। समाचार प्लस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खूंटी जिले के जरियागढ़ थाने में 112 नंबर डायल कर एक महिला ने फोन किया कि उसके और उसके पिता के साथ मारपीट की जा रही है। इस सूचना केबाद ही जरियागढ़ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी। मारपीट करने वाला आरोपी जम्हार तो नहीं मिली, लेकिन आरोपी के भाई के शोर मचा कर स्थानीय लोगों को बुला लिया और कुछ लोग पुलिस के जवानों पर टूट पड़े। फिर डंडे और ईंट-पत्थरों से जवानों की बुरी तरह पिटाई कर दी। तभी किसी ने जरियागढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी, तब भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जवानों को छुड़ाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पूजा सिंघल की याचिका PMLA कोर्ट ने की स्वीकार, क्या है मामला?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *