Jharkhand: पूजा सिंघल की याचिका PMLA कोर्ट ने की स्वीकार, क्या है मामला?

11 मई, 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। मनरेगा घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूजा सिंघल ने अपनी याचिका में कहा कि ED के पास कई ऐसे दस्तावेज हैं, जो अनुसंधान के क्रम में जब्त किए गए हैं, लेकिन न्यायालय में दाखिल चार्जशीट में उन दस्तावेजों का जिक्र नहीं किया गया था। पूजा सिंघल की ओर से इन दस्तावेजों का अवलोकन की पीएमएलए विशेष अदालत से अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मोहम्मद अजहरुद्दीन फिर विवादों में, मनी लॉन्ड्रिंग में ईडी ने थमाया समन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *