Transport City Ranchi: झारखंड का पहला ट्रांसपोर्ट नगर रांची में बन कर तैयार, आज CM Hemant Soren करेंगे उद्घाटन

Transport City Ranchi

Transport City Ranchi: झारखंड का पहला ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 बन कर तैयार हो गया है. तीन अक्तूबर यानी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. साथ ही गुरुवार को ही ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2 की आधारशिला भी रखेंगे. इससे पहले नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने ट्रांसपोर्ट नगर का मुआयना किया. उद्घाटन स्थल और शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया.

प्रधान सचिव ने पूरे परिसर और भवन का जायजा लिया. उन्होंने तैयारियों की भी समीक्षा की. प्रधान सचिव ने उद्घाटन के अवसर पर यहां आने वाले नागरिकों का पूरा ख्याल रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव के साथ रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप कुमार, विभाग के अपर सचिव मनोहर मरांडी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक पर निकले RJD प्रदेश महासचिव पंकज यादव को मारी गोली, हालत गंभीर

Transport City Ranchi