मैच फिक्सिंग विवाद बर्बाद हो चुका है पूर्व भारतीय कप्तान का करियर
पहले भी विवादों में रह चुके टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ी हैं। इस बार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन भेजा है। अजहरुदीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी का आरोप लगा है। दरअसल, अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में फंड के दुरुपयोग का आरोप लगा है। यह मामला 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी का बताया जा रहा है। भारतीय पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को गुरुवार को ही ईडी के सामने पेश होना है।
बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रहते मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर मैच फ़िक्सिंग का आरोप लगा था और उन्हें आजीवन के लिए बैन कर दिया गया था। हालांकि, 12 साल बाद आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने उन पर लगा बैन हटा दिया था, लेकिन, तब तक अज़हरुद्दीन का क्रिकेट करियर खत्म हो चुका था। इसके अलावा चार साल पहले उनकी कार एक झोपड़ी में जा घुसी थी, जिसमें वह बाल-बाल तो बच गये, लेकिन उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: नवरात्रि से नारी-शक्ति का T20 WC का आगाज, Top-10 महिला टीमें करेंगी जोर आजमाइश