Ayodhya Ram Temple: हर साल रामनवमी पर भगवान सूर्य स्वयं करेंगे श्रीराम का अभिषेक, अद्भुत है प्रभु की प्रतिमा

Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी के भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या धाम में तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. प्रभु श्री राम की मूर्ति को इस ढंग से बनाया गया है कि प्रत्येक रामनवमी के दिन सूर्य देव स्वयं श्री राम का अभिषेक करेंगे.  बता दें कि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की सलाह से रामलला के विग्रह की लंबाई और स्थापना स्थल की ऊंचाई का ध्यान रखा गया है. जिससे हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन दोपहर 12:00 बजे सूर्य देव की किरणें प्रभु श्री राम के मुख पर पड़ेगी.

भगवान सूर्य स्वयं श्रीराम का अभिषेक करेंगे

ट्रस्ट (Ayodhya Ram Temple) के महासचिव चंपत राय के मुताबिक प्रभु श्रीराम की मूर्ति को इस प्रकार से बनाया गया है कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी को भगवान सूर्य स्वयं श्रीराम का अभिषेक करेंगे. उन्होंने बताया कि भारत के प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की सलाह पर मूर्ति की लंबाई और उसे स्थापित करने की ऊंचाई को इस प्रकार से रखा गया है कि हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें प्रभु श्रीराम के ललाट पर पड़ेंगी.

सीबीआरआई ने तैयार की है अनूठी प्रणाली 

इसके लिए रूड़की के केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के वैज्ञानिकों ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) के लिए एक अनूठी प्रणाली तैयार की है. यह प्रणाली सूर्य के प्रकाश, दर्पण और लेंस का उपयोग करके गर्भगृह में मूर्ति के माथे पर ‘तिलक’ की उपस्थिति सुनिश्चित करती है.

पीएम मोदी की है इच्छा

भगवान राम के सूर्यवंशी होने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद हर वर्ष रामनवमी पर राम के माथे पर सूर्य का तिलक हो.

सौम्य हैं प्रतिमाएं

चंपत राय के मुताबिक इस मूर्ति का चयन चेहरे की कोमलता, आंखों की झलक, मुस्कुराहट, शरीर आदि को ध्यान में रखते हुए किया गया है. 51 इंच ऊंची मूर्ति का सिर, मुकुट और आभा भी बारीकी से तैयार की गई है. मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू होगा. इसके अलावा 18 जनवरी को भगवान राम को गर्भगृह में सिंहासन पर स्थापित किया जाएगा. भगवान राम की केवल 5 वर्ष की आयु की यह मूर्ति मंदिर के भूतल पर रखी जाएगी और 22 जनवरी को इसका अनावरण किया जाएगा. भगवान राम के भाइयों, सीता और हनुमान की मूर्तियां पहली मंजिल (Ayodhya Ram Temple) पर रखी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: झामुमो ने किया 7 सीटों पर दावा! सीट शेयरिंग को लेकर JMM और Congress के बीच बन गई बात?