पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी बाबर आजम ने टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया है। बाबर आजम ने संन्यास की घोषणा का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रदर्शन को ‘प्राथमिकता’ देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्हाइट-बॉल कप्तान के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। बता दें कि 2019 से बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। इसीलिए लगता है कि उन्होंने यह फैसला लिया है।

बाबर आजम के नेतृत्व में खेले गये पिछले टूर्नामेंट्स की बात की जाये तो पिछले साल पाकिस्तान कोलंबो में श्रीलंका से दो विकेट से हारकर सुपर 4 चरण में एशिया कप से बाहर हो गया था। इसके बाद भारत में वनडे विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने में विफल रहा।

अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक बयान में बाबर ने कहा कि पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि कप्तानी से हटने से उन्हें स्पष्टता मिलेगी और वह अपने व्यक्तिगत विकास और प्रदर्शन पर ध्यान दे सकेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: महालया के साथ ही मां दुर्गा का धरती पर हुआ आगमन, कल से नवरात्रि प्रारम्भ