1250 करोड़ के अवैध खनन का मामला, कन्हैया खुडानिया सहित 30 लोगों को समन

Jharkhand illegal mining case: झारखंड के साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले (Jharkhand illegal mining case) में ईडी की कार्रवाई  और तेज हो गयी है. ईडी ने कन्हैया खुडानिया सहित 30 लोगों को समन जारी कर एजेंसी के रांची स्थित दफ्तर में तलब किया है.

कन्हैया खुडानिया सहित 30 लोगों को समन

साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले (Jharkhand illegal mining case) में ईडी की जांच और तेज कर दी गई है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एजेंसी ने एक साथ 30 लोगों को समन जारी किया है. एजेंसी ने साहिबगंज के कारोबारी कन्हैया खुडानिया सहित 30 लोगों को एक साथ समन किया है. कन्हैया के विभिन्न ठिकानों पर ईडी के द्वारा रेड की गई थी, जिसमें नगद सहित दर्जनों बेनामी बैंक अकाउंट के खाते मिले थे.

करोड़ों रूपए के ट्रांजेक्शन किए गए

ईडी के रेड के दौरान जो बेनामी बैंक खाता से संबंधित जानकारी मिली थी उसी को लेकर ईडी ने समन जारी किया है. 17 जनवरी से कन्हैया सहित अन्य 30 लोगों से पूछताछ की जाएगी. सभी बेनामी अकाउंट धारी व्यक्तियों को एक साथ समन किया गया है. जो अकाउंट ईडी के रडार पर आए हैं उनसे करोड़ो रूपए के ट्रांजेक्शन किए गए हैं.(Jharkhand illegal mining case)

ये भी पढ़ें : ‘झामुमो ने किया 7 सीटों पर दावा! सीट शेयरिंग को लेकर JMM और कांग्रेस के बीच बन गई बात?’