नीतीश केबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा इतिहासिक फैसला, राज्य कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त मिलेगा वेतन

नीतीश केबिनेट ने शिक्षा विभाग सहित कुल 45 एजेंडो पर लगाई मोहर, नीतीश केबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा इतिहासिक फैसला, राज्य कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त मिलेगा वेतन 

सरकारी कर्मचारियों को नीतीश केबिनेट ने दिया दुर्गा पूजा का तोहफा, कुल 45 एजेंडो पर नीतीश केबिनेट ने लगाई मोहर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 45 प्रस्ताव मंजूर किये गए. सचिवालय में इस बैठक में चौथे कृषि रोड मैप के लिए 6212 करोड़ की राशि के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है.

इसके साथ ही जिलों के राजपत्रित कर्मचारियों को हर साल वित्तीय वर्ष में एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा. वहीं, नालंदा में एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी महिला के आयोजन की हरी झंडी दी गई है और इसके लिए 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है. वहीं, बिहटा में 300 बेड का नया अस्पताल बनाए जाने को मंजूरी दी गई है.

हालांकि, शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में बिहार के शिक्षकों को अभी इसके लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. लेकिन आइये हम जानते हैं कि बिहार कैबिनेट ने कौन-कौन से महत्वपूर्ण निर्णय स्वीकार किये हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *