2nd Test: 7 विकेट से भारत ने जीता कानपुर टेस्ट, बारिश भी बांग्लादेश को नहीं बचा पायी

टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया है। भारत को बांग्लादेश से यह मैच जीतने के लिए 95 रनों की चुनौती मिली थी, जिसे उसने यशस्वी जायसवाल (51),  कप्तान रोहित शर्मा (8),  शुभमन गिल (6) के विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी अर्द्धशतक जमाया। विराट कोहली 25 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस जीत के बाद भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीत ली।

एक समय ढाई दिन से ज्यादा का खेल नहीं होने के बाद लग रहा था कि कानपुर टेस्ट बिना हार-जीत के समाप्त होगा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मैच का पासा पलट किया। और भारत ने बांग्लादेश को ज्यादा परेशान करने नहीं दिया और उसे सिर्फ 94 रनों की ही बढ़त लेने दी।

बांग्लादेश ने मंगलवार को 26 रनों पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन उसके सभी विकेट 146 रनों पर ही गिर गये। बांग्लादेश के लिए सदमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये। इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने 37 रनों का योगदान किया। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। जसप्रीत बुमराम, रविचन्द्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाज की रीढ़ तोड़ने का काम किया। अर्शदीप ने 1 विकेट लिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी हजारीबाग से देश को देंगे 83,300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात