झारखंडवासियों के लिए खुशखबरी! फिलहाल नहीं बढ़ेगी बिजली दर, मीटर रेंट भी माफ

झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशबरी है कि बिजली की दरों में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं की जायेगी। इतना ही नहीं सरकार मीटर का रेंट भी नहीं वसूलेगी। यह फैसला झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की बैठक में लिया गया। आयोग ने इसको लेकर दलील भी दी है। आयोग ने कहा कि चूंकि इस साल बिजली की सप्लाई में सुधार नहीं हुआ है, इसके चलते बिजली दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है।

सोमवार को विद्युत नियामक आयोग की बैठक में आयोग के सचिव ने नियामक आयोग जेबीवीएनएल के प्रस्ताव पर सुनवाई की और उसके वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया टी-20 की तरह खेली टेस्ट मैच, तोड़ डाले दो विश्व रिकॉर्ड, अब निगाहें जीत पर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *