झारखंड में एक और मालगाड़ी हुई बेपटरी, टाटानगर की यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

saraikela train derail, saraikela news

झारखंड में एक और मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर रेलमंडल में सरायकेला-खरसावां के चांडिल क्रॉसिंग पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सुरक्षा के लिहाज से चांडिल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है। बता दें कि 26 सितंबर को भी एक मालगाड़ी तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सरायकेला-खरसावां के चांडिल क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल पटरी कई जगहों पर उखड़ गई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद लोहे की पटरी कुछ दूर तक ऊपर उठ गई। इस घटना के बाद सिकली, कॉलेज मोड़ के ग्रामीणों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। चांडिल रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी बेपटरी होने से टाटानगर की यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। अप डाउन में लाइन जाम होने के कारण टाटानगर से हटिया एक्सप्रेस और गोड्डा एक्सप्रेस को रद्द करने की तैयारी शुरू है, जबकि टिकट केंद्र से दर्जनों टिकट दोनों ट्रेनों के लिए बिक चुके हैं। इधर, यात्रियों की सहायता के लिए चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर टाटानगर स्टेशन पर हेल्थ डेस्क खोला गया है, जहां तीन टिकट निरीक्षक एवं वाणिज्य अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मालगाड़ी के पटरी से उतरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है इससे टाटानगर और सीनी रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन करीब डेढ़ घंटे से बंद है। इससे टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है। मुख्यालय से कोई आदेश नहीं आने के कारण रेल कर्मचारी भी यात्रियों को कोई स्पष्ट जानकारी अभी नहीं दे पा रहे हैं।