पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फ़ोटो की जगह Anupam Kher की फ़ोटो? कुछ भी हो सकता है!

image source : social media

गुजरात के अहमदाबाद के सर्राफा व्यापारी के साथ एक अजीबोगरीब धोखाधड़ी का मामला सामने आया है . ठगी के शिकार व्यापारी ने जब FIR दर्ज कराई, तब पूरा मामला सामने आया. इस मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पीड़ित मेहुल ठक्कर के मुताबिक कुछ लोगों ने उनसे 2100 ग्राम सोना खरीदने की इच्छा जताई. साथ ही उनसे आग्रह किया कि वह ये सोना अहमदाबाद की एक जगह नवरंगपुरा में डिलीवर कर दें. मेहुल मान गए. उन्होंने अपने एक कर्मचारी के हाथों सोना पहुंचाया.सोना दो लोगों को डिलीवर किया गया, और बदले में एक प्लास्टिक बैग उन लोगों ने दिया. आरोपियों ने कहा कि इस बैग में 1.3 करोड़ रुपए हैं. चूंकि सोना 1.6 करोड़ का था. इसलिए आरोपियों ने बचे हुए 30 लाख रुपए पास की एक दुकान से लाकर देने की बात कही. ठक्कर का कर्मचारी इंतजार करता रह गया, आरोपी भाग गए. बाद में पता चला उस बैग में भी जाली नोट हैं. इस पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर (Anupam Kher) की तस्वीर छपी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 अनुपम खेर ने वीडियो किया साझा 

उधर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये वीडियो साझा किया है.  जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो? कुछ भी हो सकता है!’

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : BIG BREAKING: ‘भगवान को रखें राजनीति से दूर’, तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी